पौड़ी, 5 अक्टूबर: स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 4 करोड़ 40 लाख 71 हजार की लागत से बने नव निर्मित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में राज्य गठन के समय एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था, लेकिन अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अलावा इस वर्ष हरिद्वार और ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो चुकी है।
अगले वर्ष उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य में चिकित्सकों के सभी पद भरे जा चुके हैं और 2025-26 तक शत प्रतिशत चिकित्सक, स्टाफ नर्स और एएनएम की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, पौड़ी जनपद में शिक्षक की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने वाले 127 चिकित्सकों को दुर्गम क्षेत्रों में नियुक्ति न लेने पर बर्खास्त किया गया है।
मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 60 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, और जो लोग कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, वे अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 272 जांचें निशुल्क की जा रही हैं, साथ ही डायलिसिस रोगियों के लिए घर से लाने-ले जाने की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।
डॉ. रावत ने बताया कि पौड़ी में 300 यूनिट ब्लड स्टोर की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 500 यूनिट किया जाएगा और मिल्क बैंक स्थापित किए जाएंगे ताकि नवजातों को दूध की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पारुल गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रकार, यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और स्थानीय जनसंख्या को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।










